बारिश में झड़ते बालों की समस्या के लिए 3 खास योगासन

 बारिश में झड़ते बालों की समस्या के लिए 3 खास योगासन

सेहतराग टीम

बाल झड़ने की समस्या आज के समय में अधिकतर लोगों में देखने को मिल रही है। यह समस्या गलत रहन-सहन और खान-पान की वजह से होती है। वहीं कई बार चिंता में रहने की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं। वहीं अगर सिर पर बाल ना हो तो हमारा आत्मविश्वास भी कमजोर होता है। क्या आप जानते हैं कि आमतौर पर एक दिन में सिर से 100 बालों का झड़ना सामान्य माना जाता है? अगर यह कुछ अधिक हो रहा है तो जीवनशैली में बदलाव, आहार में सुधार और योग तकनीकों के साथ आप बालों के झड़ने की तेज गति को रोक नहीं सकते तो उसे बहुत धीमा तो कर ही सकते हैं।

पढ़ें- ऑनलाइन योग के जमाने में परंपरागत योग

बालों की देखभाल और झड़ने से रोकने के लिए 3 योगासन (3 Yogasan for Hair Fall Control and Growth in Hindi):

बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- हार्मोंस में उतार-चढ़ाव, तनाव, दोषपूर्ण आहार या पोषक तत्वों की कमी। इसके अलावा कुछ महिलाओं को बारिश के दौरान भी बालों के झड़ने की समस्‍या होती है। ऐसा मौसम में नमी के कारण होता है। इस सब के बीच, योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संतुलित भोजन, सांस लेने का सही तरीका और आसनों के साथ आपका ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों के झड़ने में कमी आती है। पहले और बाद का यह ऐसा अंतर है जो आप आसानी से पकड़ सकते हैं। बालों की देखभाल और इनके झड़ने को रोकने के लिए 3 योगासन आपको रोज करने चाहिए।

विपरीतकर्णी

शरीर के ऊपरी हिस्से में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर यह बालों के झड़ने को कम करने पर एक संपूर्ण प्रभाव छोड़ता है। इसके साथ ही यह ईएनटी बीमारियों के कार्यात्मक विकारों में भी मदद करता है।

आसन करने का तरीका

  • इस आसन को करने के लिए हाथों को बगल में रखते हुए पीठ के बल लेट जाएं।
  • सांस छोड़ते हुए, हाथों की मदद से धीरे-धीरे अपने पैरों को ऊपर उठाएं और उन्हें अपने सिर के ऊपर ले जाएं।
  • समर्थन और दृढ़ता के लिए अपने शरीर को अपने हाथों से पीछे की ओर से थामें।
  • कुछ सेकेंड के लिए सामान्य रूप से सांस लें और धीरे-धीरे अपने हिप्स को प्रारंभिक स्थिति में ले आएं।

उष्ट्रासन

यह आसन श्वसन में सुधार करता है जो बदले में पूरे शरीर में ऑक्सीजन युक्त ब्‍लड को प्रसारित करने में मदद करता है।

आसन करने का तरीका

  • इस आसन के लिए घुटने मोड़कर चटाई पर बैठ जाएं। 
  • पैर की उंगलियों जमीन पर मुड़ी हुई हो और घुटने थोड़े अलग हो।
  • धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकें और अपनी बाहों को पीछे ले जाएं।
  • पीछे झुकते हुए दोनों हाथों से अपनी ऊंची उठी हुई एड़ियों को पकड़ लें। 
  • ठुड्डी को ऊपर उठाते हुए अपने पेट को संकुचित करें। 
  • सांस छोड़ते हुए, धीरे-धीरे पहले वाली सामान्य पोजीशन में आ जाएं।
  • बाल झडने से रोकने के लिए कुछ और सुझावों पर भी डालें नजर
  • ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार करने के लिए सिर की त्वचा की मालिश बहुत जरूरी होता है।
  • कभी भी अपने गीले बालों में कंघी ना करें , अपनी उंगलियों का उपयोग करके अपने बालों को सुलझाएं। 
  • बालों को सामान्य हवा में सुखाएं और अत्यधिक गर्मी से बचिए।
  • किसी प्राकृतिक हर्बल शैम्पू का उपयोग करें या आप कच्ची छाछ से भी अपने बालों को धो सकती हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आप भरपूर नींद लें। आपको समय पर सोना चाहिए और रात को 8 घंटे की अच्छी नींद लेनी चाहिए।
  • आप अपने बालों को नीम के पानी से भी धो सकती हैं।

हस्तपादासन

यह आसन एंडोक्राइन सिस्‍टम पर सीधे काम करता है और आपके सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। यह क्लेविक्ल ब्रेथ यानि हंसली से ली जाने वाली श्वास को बढ़ावा देता है, जिससे फेफड़ों के ऊपरी हिस्से के उचित वेंटिलेशन में मदद मिलती है।

आसन करने का तरीका

  • इस आसन के लिए अपने पैरों को एक साथ और हाथों को साइड में रखें।
  • सांस लेते हुए दोनों हाथों को ऊपर उठाएं और सांस छोड़ते हुए रीढ़ को सीधा रख आगे की ओर झुकें।
  • हाथों को अपने पांव के पजें के बराबर रखें या एड़ि‍यों तक ले जाएं। 
  • कुछ समय तक सामान्य सांस लेते हुए इसी स्थिति में बने रहें। 
  • धीरे-धीरे पहले वाली सामान्य स्थिति में आ जाएं।

इन योगासन और टिप्‍स को अपनाने से आपके बालों के झड़ने की समस्‍या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी। हेयर केयर और योग से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

 

इसे भी पढ़ें-

मानसून में इम्यून सिस्टम मजबूत करना है, तो करें ये योगासन

 

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।